×

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन बूथ का 89 साल की उम्र में निधन

उन्होंने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था, इसके बाद मेलबर्न में खेले गए अगले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक बनाया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 20, 2023 1:45 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है, वह 89 वर्ष के थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बूथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले जिनमें से दो मैचों में वह कप्तान भी रहे, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच शतक लगाए. वह 1960 के दशक के शुरुआती वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.21 की औसत से 1773 रन बनाए.

इसके साथ ही बूथ ने 1956 में मेलबर्न में खेले गए ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था, उनके निधन के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

मध्यक्रम के बल्लेबाज बूथ ने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था, इसके बाद मेलबर्न में खेले गए अगले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक बनाया था.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा