×

ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के इस फैसले के बाद टी20 विश्‍व कप के आयोजन की सुगबुगाहट हुई तेज

कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 13, 2020 10:51 AM IST

कोरोनवायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप में कुछ सुधार के बाद शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलियाई में लॉकडाउन की स्थिति में कुछ छूट दे दी गई है. जिसे देखते हुए अब अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2020) के आयोजन को लेकर उम्‍मीद बंधी है.

ऑस्ट्रेलियाई में अब 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों के साथ खेल आयोजन की अनमिति दे दी गई है. आईसीसी के अगले महीने विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने की संभावना है. 16 टीमों के टूनामेंट पर कोविड-19 महामारी के चलते संशय बना हुआ है.

टी20 विश्‍व कप 2020 (T20 World Cup 2020) के तुरंत बाद दिसंबर में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है. ऑस्‍ट्रेलिया में अभी कोरोनावायरस का प्रकोप पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुआ है. हालांकि पड़ोसी देश न्‍यूजीलैंड ने इस बात की घोषणा की है कि उनके देश से यह वायरस अब पूरी तरह से जा चुका है.

TRENDING NOW

कोरोना काल में ही क्रिकेट खेलने के लिए वेस्‍टइंडीज की टीम इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है. इंग्‍लैंड में क्‍वारेंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद अगले महीने विंडीज की टीम वहां टेस्‍ट सीरीज खेलेगी.