×

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन का सुझाव- T20 विश्व कप के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका दे टीम इंडिया

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में त्रिपाठी ने 13 मैचों में 39.30 की औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं. जिसमें 76 रन के शीर्ष स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी शामिल हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 22, 2022 5:45 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि 31 साल के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए.

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में त्रिपाठी ने 13 मैचों में 39.30 की औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं. जिसमें 76 रन के शीर्ष स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी शामिल हैं.

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि त्रिपाठी ऑस्ट्रेलिया के उछाल वाले ट्रैक पर भारत के लिए एक “खतरनाक” बल्लेबाजी विकल्प हो सकते हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे उनकी आगे से कड़ी मेहनत करने की क्षमता पसंद है. त्रिपाठी जिस तरह से गेंद पर अटैक करने की जिम्मेदारी ले रहे हैं वो शानदार है. मुझे लगता है कि भविष्य में उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने की वास्तविक क्षमता है.”

TRENDING NOW

हेडन ने कहा, “वो गेंद का एक खतरनाक स्ट्राइकर है, जो विकेट के दोनों तरफ खेलता है. उसकी शॉर्ट पिच गेंदों को आसानी से खेलने की क्षमता मुझे विशेष रूप से प्रभावित करती है. आप उसे ऑस्ट्रेलिया (टी 20 विश्व कप के लिए) ले जा सकते हैं क्योंकि वो वहां की उछाल वाली पिचों पर शानदार शॉट खेल सकता है.”