×

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ होना वाला एकमात्र टेस्ट स्थगित किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अगले साल होबार्ट में एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 5, 2021 10:09 AM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पहला क्रिकेट टेस्ट स्थगित कर दिया। सीए ने ये फैसला इस डर के बीच लिया है कि देश के सत्तारूढ़ तालिबान शासन महिलाओं को खेल खेलने से प्रतिबंधित कर देगा।

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि “प्रासंगिक हितधारकों” के साथ परामर्श के बाद ये फैसला लिया गया कि इस महीने होबार्ट में खेला जाने वाला पुरुष टेस्ट मैच योजना के अनुसार आगे नहीं बढ़ेगा।

अगस्त में चुनी हुई सरकार को हटाने के बाद, तालिबान के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अफगान महिलाएं अब क्रिकेट या कोई और खेल नहीं खेलेंगी।

तालिबानी शासन के इस्लामी कानून के तहत, महिलाओं को स्कूल जाने और ज्यादातर सार्वजनिक भूमिकाओं में जाने से भी रोक दिया गया है।

वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने संकेत दिया था कि अगर महिला क्रिकेट पर बैन लागू रहता है तो वो पुरुष टीम के साथ टेस्ट को रद्द कर देंगे।

अफगानिस्तान की पुरुष टीम फिलहाल यूएई में टी20 विश्व कप खेल रही है लेकिन उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर देश न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी महिला विश्व कप में एक टीम उतारने में विफल रहता है, तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक बयान में कहा कि वो “अफगानिस्तान और दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के खेल को बढ़ाने का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान अनिश्चितता को देखते हुए, (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने टेस्ट मैच को स्थिति स्पष्ट होने तक स्थगित करना समझा।”

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में आगामी बिग बैश लीग सीजन में खेलने की अनुमति मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वो “भविष्य में अफगानिस्तान की महिला और पुरुष टीम दोनों की मेजबानी करने के लिए तत्पर है”।