×

पर्थ टेस्ट, तीसरा दिन: स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने किया अच्छा पलटवार

ऑस्ट्रेलिया ने 314/4 का स्कोर बना लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - December 16, 2017 10:18 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पहली पारी में 403 के जवाब में 314/4 का स्कोर बना लिया है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से अब 89 रन ही पीछे है। स्टीवन स्मिथ 192 गेंदों में 139 न बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनका साथ मिचेल मार्श निभा रहे हैं जो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज पांचवें विकेट के लिए 66 रन जोड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आज पहले सेशन में 27 ओवरों में 111 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रैग ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 2, क्रिस वोक्स और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिए हैं।

आज सुबह ही स्टीवन स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया।यह स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 22वां शतक है। स्मिथ ने अपना शतक 138 गेंदों में पूरा किया। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में लगाया गया शतक है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का सबसे धीमा और सबसे तेज शतक एशेज सीरीज में ही लगाया है। उन्होंने एशेज में ही 261 गेंदों में गाबा के मैदान पर शतक लगाया था जो उनका सबसे धीमा शतक है।

स्मिथ ने मौजूदा साल में पूरे किए 1,000 रन: इस शतक को लगाने के थोड़ी देर बाद ही स्मिथ ने मौजूदा साल में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस तरह से वह लगातार चौथे साल टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके पहले उन्हीं के हमवतन मैथ्यू हेडेन ने लगातार पांच साल 2001 से 2005 तक हर साल 1,000 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

इसके अलावा स्मिथ दुनिया के तीसरे सबसे तेज 22 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना 22वां शतक 108वीं पारी में पूरा किया था। वहीं डॉन ब्रैडमैन ने 58 पारियों में सुनील गावस्कर ने 101वीं पारी में 22वां शतक लगाया था।  उस्मान ख्वाजा ने 50, शॉन मार्श ने 28, कैमरन बैंक्राफ्ट 25 और डेविड वॉर्नर ने 22 रन बनाए।