×

Australia vs England, CWC Final: कप्तान हीथर नाइट ने कहा- इंग्लैंड का विश्व चैंपियन बनना यादगार होगा

आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च के हेग्लेन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 2, 2022 6:01 PM IST

कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) का मानना ​​है कि टूर्नामेंट में बेहद खराब शुरुआत के बाद अगर उनकी टीम आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो इंग्लैंड के लिए यह एक ‘उल्लेखनीय कायापलट’ होगा.

गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने अभी तक लगातार दो विश्व कप नहीं जीते है. टीम न्यूजीलैंड में अपने शुरुआती तीन मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थी लेकिन फिर उसने करो या मरो के समान बाद के चार लीग मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. आखिरी चार के मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया.

नाइट ने चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ फाइनल से पहले कहा, ‘‘ हमने (टूर्नामेंट में) जैसी शुरुआत की थी उसे देखते हुए मुझे लगता है कि इस विश्व कप को जीतने के मायने ज्यादा होंगे. हम जिस तरह से परिस्थितियों को बदलने में कामयाब रहे , उसे अगर कल भी जारी रखे तो यह बेहतर ही खास होगा. हमारे पास लगातार दो खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की पहली टीम बनने का मौका होगा. ये काफी रोचक है.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले पांच मैचों में जैसा संयम दिखाया है उसमें फाइनल में कोई बदलाव नहीं आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि विश्व कप फाइनल को लेकर किसी का जोश कम होगा. ये मैच आपके करियर के सबसे अहम मैचों में से होते है और आप इसी सपने के साथ खेल को खेलते है. आपको खेल का लुत्फ उठाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. ’’