×

सिडनी टेस्ट: स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक; लंच तक ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सिडनी चटेस्ट के चौथे दिन लंच तक चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 10, 2021 7:28 AM IST

स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारत के खिलाफ 276 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। लंच तक स्मिथ ने 155 गेंदो पर 58 रन बनाकर नाबाद हैं और कैमरून ग्रीन (20) उनका साथ दे रहे हैं। पहला सेशन खत्म होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए है। पहले सेशन में नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए मार्नस लाबुशाने (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले।

मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे। लाबुशने 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे। मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टंप्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी।

Live Cricket Score, Australia vs India, 3rd Test: स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी से लंच तक ऑस्ट्रेलिया 182/4

चौथे दिन स्मिथ और लाबुशाने ने संभलकर खेलना शुरू किया। पहली पारी में भी 91 रन बनाने वाले लाबुशाने ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। वह जितनी तेजी से रन बना रहे थे स्मिथ उतना ही सम्भलकर खेल रहे थे।

TRENDING NOW

हालांकि मार्नस 73 रन बनाकर डेब्यूटेंट सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए। अपनी 118 गेंदों की पारी में मार्नस ने नौ चौके लगाए।इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए विकेटकीपर मैथ्य वेड लेकिन सैनी ने उन्हें भी पैर नहीं जमाने दिया और चार के निजी योग पर साहा के हाथों कैच कराकर 148 के कुल योग पर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया।