×

गाबा टेस्ट: लंच तक 369 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में हो रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन का स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 16, 2021 8:21 AM IST

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को 369 रन पर समेटा। टीम इंडिया ने दिन के पहले सेशन में कुल पांच विकेट निकाले। सुंदर, नटराजन और ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3-3 विकेट लिए।

मेजबान टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 274 रनों से आगे की। पहले दिन स्टंप्स तक कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया ने 300 का स्कोर भी छुआ। हालांकिन पेन ठाकुर के ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।

पेन और ग्रीन के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। पेन के पवेलियन लौटने के बाद ग्रीन भी 47 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद पैट कमिंस (2) भी सस्ते में आउट हुए। हालांकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लॉयन (24) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 20) के बीच बनी 40 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने 350 का आंकड़ा पार किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 369 के स्कोर पर सारे विकेट खो दिए थे।

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने पर Adam Gilchrist सख्त, बोले- कारण जानना जरूरी

TRENDING NOW

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।स्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी। सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज अब भी बराबरी पर है और गाबा टेस्ट के जरिए विजेता का चुनाव होगा।