×

AUS vs NZ: केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस की जांच के लिए हुआ टेस्‍ट, पहले वनडे से किया गया बाहर

सिडनी में शुक्रवार सुबह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 13, 2020 11:03 AM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने कोरोनावायरस (Kane Richardson) की जांच के लिए टेस्‍ट कराया है. वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्‍सा हैं. एहतियात के तार पर उनका नाम सीरीज से वापस ले लिया गया है. पहला मुकाबला सिडनी में इस वक्‍त खेला जा रहा है.

खबरों के मुताबिक केन रिचर्ड्सन (Kane Richardson) ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के पिछले साउथ अफ्रीका दौरे का भी हिस्‍सा थे. इस दौरान उनका गला खराब हुआ और तबीयत बिगड़ने लगी. केन रिचर्ड्सन कोरोनावायरस के संक्रमण से घ्रसित हैं या नहीं इस बात का पता रिपोर्ट्स आने के बाद ही पता चल पाएगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक उनकी रिपोर्ट्स आ जाएंगी.

पढ़ें:- AUS vs NZ: कोरोनावायरस के चलते वनडे सीरीज में फैन्‍स के प्रवेश पर लगी रोक

रिचर्ड्सन (Kane Richardson) के पहले मैच से बाहर होने के बाद सीन एबॉट को उनकी जगह विकल्‍प के रूप में स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही एहतियातन कदम उठाते हुए सिडनी वनडे सहित सीरीज के सभी मुकाबलों में फैन्‍स के प्र‍वेश को प्रतिबंधित कर दिया है.

पढ़ें:- भारतीय खेलों पर CoronaVirus की पड़ी मार: इन प्रतियोगिताओं से दर्शकों को रखा जाएगा दूर

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “हमारी मेडिकल टीम इस तरह के गले के इंफेक्‍शन का इलाज करने में सक्षम है, लेकिन हमें ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के नियमों का पालन करना है. जिसे देखते हुए उन्‍हें टीम के अन्‍य सदस्‍यों से दूर रखा गया है. पिछले 14 दिन के भीतर विदेश यात्रा से आने के कारण उनके उचित टेस्‍ट किए जा रहे हैं.”