×

AUS vs SA Champions Trophy 2025: बारिश से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच

Australia vs South Africa: रावलपिंडी में लगातार बारिश के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

AUS VS SA
(Image credit- ICC X)

AUS vs SA Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. रावलपिंडी में लगातार बारिश के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है.

मैच के रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं. बेहतर रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, मगर अब दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है.

AUS vs SA Champions Trophy 2025: बारिश से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच

AUS vs SA Champions Trophy 2025: बारिश से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. ग्रुप बी में अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के तीन-तीन अंक हैं. बेहतर रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

ओवर्स की होगी कटौती

रावलपिंडी में हो रही लगातार बारिश के बाद ओवरों की कटौती शुरु अब इतना तय हो गया है. मैच होने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल ज़रूरी है, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए कम से कम 25-25 ओवरों का खेल अनिवार्य किया गया है.

AUS vs SA Champions Trophy 2025 Live Score: रावलपिंडी में जारी है बारिश

AUS vs SA Champions Trophy 2025 Live Score: रावलपिंडी में बारिश जारी है और मैदान पर कवर्स लगे हुए हैं. शाम 3.30 के बाद ओवर की कटौती शुरू हो जाएगी.

AUS vs SA Champions Trophy 2025 Live Score: बारिश और खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी

AUS vs SA Live Score: बारिश और खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड पर कवर्स लगे हैं.

AUS vs SA Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टक्कर

AUS vs SA Live Score: क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. चैंपियंस ट्रॉफी में आज बड़ा मुकाबला होना है ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम अब से कुछ देर बाद आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं. दोनों ही टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं. साउथ अफ्रीका बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप पर है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट में अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगी. दोपहर दो बजे टॉस होगा और दोपहर 2.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week