×

AUSvSL: चोटिल एंड्रयू टाई टी20 सीरीज से बाहर, इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

कप्‍तान एरोन‍ फिंच चोट के बाद टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 26, 2019 2:05 PM IST

श्रीलंका की टीम (AUSvSL) इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां मेहमान टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) कोहनी की चोट के चलते बाहर हो गए हैं।

पढ़ें:- सौरव गांगुली ने विराट कोहली को Day-Night टेस्ट मैच खेलने के लिए किया राजी

माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज तक भी टाई फिट नहीं हो पाएंगे। कप्‍तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मेरे ख्‍याल से फस्‍ट ड्रिल सेशन के दौरान टाई के हाथ में चोट लगी। बॉल फेंकने के दौरान उनकी कोहनी में खिंचाव आया है।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया(CA) ने एंड्रयू टाई के स्‍थान पर न्‍यू साउथ वेल्‍स के तेज गेंदबाज सीन एबार्ट (Sean Abbott) को स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। हालांकि टाई की गैरमौजूदगदी से ऑस्‍ट्रेलिया को बहुत ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मेजबान टीम के पास तेज गेंदबाजी में मिशेल स्‍टार्क (Mitchell Starc), पैट कमिंस (Pat Cummins), बिली स्टेनलेक केन रिचर्ड्सन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

पढ़ें: विंडीज के खिलाफ राशिद खान की अगुआई में अफगानिस्तान की वनडे और टी-20 टीम घोषित

TRENDING NOW

घरेलू टूर्नामेंट में विक्‍टोरिया के लिए खेलते वक्‍त घायल हुए कप्‍तान एरोन फिंच भी पहले टी20 मैच के लिए फिट हो गए हैं। कप्‍तान ने कहा, “मैं अब ठीक हूं और बल्‍लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। कल तक में गेंद फेंकते वक्‍त कुछ चिंतित जरूर था, दो दिन प्रेक्टिस से मेरे अंदर आत्‍मविश्‍वास लौटा है। मै कह सकता हूं कि कल के मैच में 99 प्रतिशत चांस मेरे खेलने के हैं।”