×

फाइनल में हार के बाद बोलीं इंग्लिश कप्तान- एलिसा हीली की 170 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली की 170 रनों की पारी लाइव देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 6:40 PM IST

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी 170 रनों की पारी लाइव देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. हीली की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/5 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की.

जवाब में, उपकप्तान नेटली साइवर (Nat Sciver) के नाबाद 148 रनों के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज समर्थन नहीं दे सका, जिससे खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन की 71 रनों से हार हुई.

उन्होंने कहा, “शायद ये टॉस के बाद हमारा 50-50 था कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. लेकिन विश्व कप फाइनल में उस तरह के प्रदर्शन को लाने का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. एलिसा ने एक उल्लेखनीय पारी खेली थी और वास्तव में मेरे लिए ये लाइव देखी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.”

नाइट ने कहा, “ये एक अद्भुत विकेट था और बचाव के लिए वास्तव में कठिन था और अगर हमने उन्हें लगभग 300 पर रखा होता तो हमारे पास इसका पीछा करने का एक अच्छा मौका था.”

नाइट ने साइवर की प्रशंसा की, जो अकेले मैदान पर डटी रहीं और उन्होंने देखा कि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से बड़ी साझेदारियों का निर्माण करने के बारे में सीखने की जरूरत है.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के बावजूद नाइट को इस बात पर गर्व था कि उनकी टीम उपविजेता के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर टूर्नामेंट के पहले तीन मैच हारने के बाद जल्दी बाहर होने के कगार पर जब थे.