×

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका पहले टी20 में टॉस के दौरान नजर आए 'तीन कप्तान

चमीरा अट्टापट्टू पर भारी पड़ा बेथ मूनी का शतक; ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 29, 2019 3:49 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नक्शेकदमों पर चलते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने भी टॉस स्पेशलिस्ट का इस्तेमाल किया। लगातार टॉस हार रही लेनिंग ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को सिक्का उछालने का मौका दिया। ताज्जुब की बात तो ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत भी लिया और फिर मैच पर भी कब्जा किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक चौके बनाने वाली बल्लेबाज-बेथ मूनी

सिडनी के नॉर्थ ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान लेनिंग ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदो पर 20 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। इसी के साथ मूनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 19 चौके लगाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया।

मूनी के शतक के अलावा हेली ने 43 और एशले गार्डनर ने 49 रनों की अहम पारियां खेली। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 217 रन बनाए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंकाई महिला टीम की पहली शतकवीर बनीं चमारी अट्टापट्टू

रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी की कमान कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने संभाली। उन्होंने 66 गेंदो पर 12 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 113 रन का पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली पहली श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज बनीं।

हालांकि कप्तान को दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। अट्टापट्टू को छोड़कर कोई और श्रीलंकाई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका और मेहमान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन से पहला टी20 जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शतक बनाने वाली मूनी को मिला।