×

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा- इस साल नहीं होना चाहिए टी20 विश्व कप का आयोजन

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 28, 2020 6:19 PM IST

क्रिकेट समीक्षक और बोर्ड अधिकारी जहां कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच आगामी टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए नए विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) का कहना है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल नहीं किया जाना चाहिए।

30 साल के लिन ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा निजी नजरिया है कि नहीं (टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए)। बेशक हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इसका आयोजन हो लेकिन हमें उसका सामना करना होगा जो हमारे सामने होगा।’’

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस प्रतियोगिता के लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

लिन ने इसके बाद उन चुनौतियों का जिक्र किया जिनका सामना आयोजकों को टूर्नामेंट का आयोजन करने की स्थिति में करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भरे से यहां टीमों को बुलाना बुरे सपने की तरह हो सकता है। होटल, यात्रा, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हफ्तों तक टीमों को होटल में रखना, ये चीजें काफी मुश्किल हो सकती हैं।’’

TRENDING NOW

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लिन ने कहा, ‘‘किसी को भी वेतन में कटौती पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि खेल की बेहतरी के लिए आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा।’’