×

अप्रैल की आईसीसी महिला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा हीली

32 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने विश्व कप फाइनल में सिर्फ 138 गेंदों में 170 रन की पारी खेली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 9, 2022 7:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) को अप्रैल के लिए आईसीसी महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया. 32 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विश्व कप फाइनल में सिर्फ 138 गेंदों में 170 रन की पारी खेली थी.

अप्रैल की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ बनने के लिए उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज नट साइवर और युगांडा की ऑलराउंडर जेनेट को पछाड़ दिया है.

दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए राचेल हेन्स के साथ 160 रन की साझेदारी को पूरा किया और फिर बेथ मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन बनाए.

बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 285 पर ढेर हो गई थी.

वोटिंग पैनल की सदस्य और चार बार की विश्व कप विजेता लिसा स्टालेकर ने हीली की पारी के बारे में कहा, “हीली ने शानदार खेला, उनकी इस पारी से बोर्ड के सदस्य भी अचंभित रह गए थे.”

TRENDING NOW

फेलो वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने कहा, “एक प्रदर्शन जिसने निश्चित रूप से दुनिया में तूफान मचा दिया. वास्तव में उन्होंने शानदार पारी को अंजाम दिया.”