×

VIDEO: क्या जडेजा ने की गेंद से छेड़छाड़? ENG-AUS के पूर्व कप्तान बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देखा

भारतीय फैंस जडेजा की तारीफ में कसीदे पढ़ने रहे हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 9, 2023 9:42 PM IST

रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई के 5 बल्लेबाजों को आउट करते हुए 5 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। जडेजा ने 47 रन देकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह टीम इंडिया मेहमान ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ढेर करने में कामयाब रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक के दम पर 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर जहां भारतीय फैंस जडेजा की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे तो वहीं, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ से कुछ पदार्थ लेकर अपने अंगूठे पर मलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फॉक्स क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

ऑस्ट्रे्लिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने जडेजा के इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “दिलचस्प।”

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “वह अपनी स्पिनिंग उँगली पर क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा…।”

 

TRENDING NOW

अब समझ लेते हैं पूरा मामला। जडेजा ने जो पदार्थ अपनी उंगली पर लगाया है, उसे मरहम बताया जा रहा है। जडेजा ने पहले दिन लंबे-लंबे स्पेल फेंके जिससे उनकी उंगली में थोड़ी दिक्कत होने लगी। उंगली को आराम देने के लिए ही उन्होंने ये मरहम लगाया।