×

जस्टिन लैंगर के साथ काम करने को तैयार हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी: कप्तान टिम पेन

पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लीडरशिप ग्रुप और कोच जस्टिन लैंगर के बीच विचारों के मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 20, 2021 1:36 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को टीम के कोच जस्टिन लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष मैनेजमेंट के साथ बैठक करने के बाद कहा कि खिलाड़ी अब कोच लैंगर के साथ काम करने के लिए तैयार है।

पेन ने सेन रेडियो के शो में कहा, “इसमें छिपाने का कुछ नहीं है। ये कठिन सप्ताह रहा है, चाहे वो लैंगर के लिए हो या किसी और लिए। हमारे अपने कुछ लीडरों के साथ पिछले सप्ताह चर्चा हुई है और हम अगले छह महीने लैंगर के साथ बिताने के लिए उत्सुक हैं।”

उन्होंने कहा, “हम टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज की ओर देख रहे हैं। ये किसी भी क्रिकेटर के लिए उत्साहित करने वाला है। हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए एक होना जरूरी है। ये जरूरी है कि मैं, एरोन फिंच, पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अन्य लीडर्स आसपास रहें और जिन चीजों पर चर्चा करने की जरूरत है उस पर बात करें।”

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हसन अली

रिपोर्ट के मुताबिक गत बुधवार को जूम मीटिंग हुई थी जिसमें कोच लैंगर, खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चैयरमैन इएर्ल एडिंग्स, सीईओ निक हॉक्ली, टेस्ट कप्तान पेन, सीमित ओवरों के कप्तान फिंच और उपकप्तान कमिंस मौजूद थे।

पेन ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि यह सप्ताह लेंगर के लिए कठिन रहा है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि पिछले कुछ दिन हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई है जिसमें हम उनसे और वे हमसे क्या उम्मीद करते हैं इस बारे में चर्चा हुई।”

TRENDING NOW

टेस्ट कप्तान ने साथ ही कहा कि पिछले 18 महीने में ऑस्ट्रेलिया टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पूरी तरह कोच को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।