×

विश्व कप टीम के साथ इंग्लैंड जाने वाले आवेश खान ने राहुल द्रविड़ को दिया खेल में सुधार का श्रेय

पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ भारत ए और इंडिया अंडर-19 टीम में आवेश खान को कोच कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2019 12:13 PM IST

बीसीसीआई ने विश्व कप खेलने जा रही 15 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ तीन युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। ये तीनों गेंदबाज नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास करने में मदद करेंगे। इन गेंदबाजों में से एक, मध्य प्रदेश के आवेश खान इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

22 साल के आवेश खान कई युवा भारतीय खिलाड़ियों की तरह अपने खेल में सुधार का श्रेय इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को देते हैं। हिदुस्तान टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आवेश ने कहा, “राहुल सर हमेशा मुझसे खेल के मानसिक पहलू कर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहते है। वो एक बल्लेबाज थे और मुझे हमेशा एक बल्लेबाज की मानसिकता समझाते थे। वो बल्लेबाज को दबाव में रखने की बात कहते थे। मैं जब भी उनसे बात करता था काफी प्रेरित महसूस करता था।”

अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए आवेश ने कहा, “मैं हमेशा अपनी टीम के लिए विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना चाहता था और उसके लिए मुझे सफेद गेंद के क्रिकेट में यॉर्कर और बाउंसर्स के बीच एक सही संतुलन पैदा करना की जरूरत है। मुझे लगता है कि मेरी लेंथ बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है।”

ये भी पढ़ें: पंत, रायडू और नवदीप सैनी विश्व कप के लिए भारत के स्टैंड बाई

TRENDING NOW

बता दें कि आवेश आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके हैं। 12वें सीजन में आवेश दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक मैच खेल चुके हैं। आवेश रणजी और दूसरे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट्स को आईपीएल से महत्वपूर्ण मानते हैं।