Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 26, 2024 8:24 AM IST
Axar patel dropped: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है, मगर इस सीरीज में अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया गया है, जो चौंकाने वाला फैसला है. अक्षर पटेल के टीम से बाहर होने के बाद फैंस भी सवाल पूछ रहे हैं.
अक्षर पटेल इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा का विकल्प माना जा रहा था, मगर अचानक टीम से उन्हें बाहर कर दिया.मगर अक्षर को बिना मौके दिए टीम मैनजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया, जिसे लेकर फैंस भड़क गए हैं.
Axar Patel is better than Jadeja in all format.. pic.twitter.com/mESr1h6vgB
— ⩜ (@Aagneyax) October 25, 2024
Axar Patel has an average of 88 vs Australia in test cricket.
— Johns (@JohnyBravo183) October 25, 2024
Although in Indian conditions but his technique is such that he could've easily made into any squad even as a pure batsman.
Baffling to see him not even in travelling reserves. pic.twitter.com/Q44Lomk9kL
No axar patel in BGT because he can't play pace according to data analyst,Agar ye logic hain to puri team ko hi Ghar baitha do https://t.co/GiIof3u2cU
— amit (@amitsinha4444) October 25, 2024
Axar Patel as a batter is always better than KL Rahul in any format and in any scenario. His bowling is bonus. pic.twitter.com/Qz9Kogz9Mp
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) October 25, 2024
30 साल के अक्षर पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. 14 टेस्ट मैच की 22 इनिंग में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 646 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे.
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 264 रन बनाए हैं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं. 2023 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए कई मौके पर संकटमोचक बने थे.
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.