×

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने HCA सदस्य के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पिछले साल सितंबर में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे अजहर

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 8, 2020 8:13 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA)के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने प्रदेश संघ के एक सदस्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अजहर ने अपनी शिकायत में कहा है कि एचसीए के एक सदस्य ने प्रशासनिक मसले को लेकर उनके और संघ के एक कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया.

एचसीए के सदस्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

पिछले साल एचसीए के अध्यक्ष चुने गए थे अजहर

अजहरुद्दीन पिछले साल सितंबर में हैदराबाद क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष चुने गए थे. उन्हें एचसीए के चुनाव में 173 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाशचंद जैन को 73 वोट ही मिल सके थे. भारत की ओर से 99 टेस्ट और 334 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अजहर तीन विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं.

2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने हटाया था आजीवन बैन

अजहरूद्दीन का नाम मैच फिक्सिंग में भी आ चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अजहर पर लाइफटाइम बैन लगा चुका है लेकिन 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उनपर लगा बैन हटा दिया था. अजहर टेस्ट मैचों में 6215 रन बना चुके हैं जिसमें 22 शतक शामिल हैं जबकि वनडे में उनके नाम 9378 रन  दर्ज है. वह भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)