×

VIDEO: 'शॉट है या तमाचा..', अजमत के कड़क प्रहार ने कंगारू गेंदबाज समेत पूरी टीम की उड़ाई नींद

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा छक्का लगाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 28, 2025 7:33 PM IST

Azmatullah Omarzai 102 Meter Six: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर में चल रहा है. अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए.

अफगानिस्तान की ओर से स्टार ऑलराउंडर उमरजई ने बल्ले से धमाका करते हुए 63 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली. उमरजई ने अपनी पारी में एक ऐसा शॉट छक्के के लिए लगाया उसे देख हर कोई चौंक गया. उमरजई के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

अजमत ने शॉट से हर किसी को किया दंग

अजमतुल्लाह ने यह शॉट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नैथन एलिस के खिलाफ लगाया. नैथन एलिस ने अजमतुल्लाह के खिलाफ बाउंसर डालने का प्रयास किया. जिसके लिए अजमत पहले से ही तैयार थे. अजमतुल्लाह ने गेंद को अपने करीब आते ही पूरी ताकत के साथ शानदार पुल शॉट लगाया. उनके शॉट पर बल्ले से काफी शानदार आवाज आई. बल्ले से गेंद लगने के बाद मैदान के काफी दूर जाकर गिरी. बाद में बताया गया कि यह छक्का 102 मीटर का लंबा छक्का था.

अजमतुल्लाह के इस शॉट को देखकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नैथन एलिस समेत पूरा कंगारू खेमा हैरान हो गया. किसी को यकीन नहीं हुआ कि अजमत ने यह गेंद इतनी दूर मार दिया है. अमजत की बल्लेबाजी देख आज फैंस भी काफी खुश नजर आए.

अजमत ने बल्लेबाजी में किया कमाल

अजमतुल्लाह उमरजई की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त अंदाज में हमला बोला. उन्होंने अपनी पारी में एक के बाद एक 5 शानदार छक्के लगाए. उमरजई की शानदार 67 रन पारी के बदौलत ही अफगानिस्तान की टीम मुकाबले में 273 रन का स्कोर बना सकी. उमरजई की बल्लेबाजी की हर किसी ने जमकर तारीफ की है.