×

एक ही देश में लगातार 5 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम

श्रीलंका के खिलाप दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने 101 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 16, 2017 8:41 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान के बाबर आजम एक ही देश में लगातार 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज बन गए हैं। आजम ने यूएई में खेली पिछली पांच पारियों में पांच शतक जड़े हैं। पिछली पांच पारियों में आजम का स्कोर 101, 103, 117, 123, 120 रहा है। जिसमें से पहले दो शतक आजम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाए हैं, जबकि बाकी तीन शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में आए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 17 रन पर पहला विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी करने आए आजम ने 133 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 101 रन बनाए।

साथ ही आजम 33 वनडे मैचों के सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। आजम ने अपने पहले 33 वनडे मैचों में 7 शतकों की मदद से कुल 1659 रन बनाए हैं। रनों के मामले में आजम के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला हैं, जिन्होंने 33 वनडे मैचों के 1650 रन बनाए थे। आजम सबसे तेज 7 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 33 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया है। वहीं इस मामले में भी आमला ही दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 41 पारियों में 7 वनडे शतक लगाए थे। [ये भी पढ़ें: आईसीसी को पाकिस्तान की धमकी, भारत ने नहीं खेली सीरीज तो करेंगे वनडे-टेस्ट लीग का बहिष्कार!]

TRENDING NOW

गौरतलब है कि अपने वनडे करियर के पहले 15 मैचों में आजम ने एक भी शतक नहीं लगाया था, जबकि पिछले 18 मैचों में वह 7 शतक लगा चुके हैं। आजम के शतक की मदद से पाक टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए।