×

विराट कोहली की जगह इन पाकिस्तानी दिग्गजों से अपनी तुलना करना चाहता है ये बल्लेबाज

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बाबर आजम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से 6 साल छोटे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 3, 2020 12:21 PM IST

भारतीय क्रिकट टीम के कप्तान विराट कोहली से पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम 6 साल छोटे हैं. बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है उससे दिग्गज कोहली से तुलना करने लगे हैं. बाबर बार बार कोहली से तुलना किए जाने से उकता गए हैं. उनका कहना है कि कोहली के बजाय उनकी तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों से की जानी चाहिए.

बाबर को कोहली के शानदार रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है . भारतीय कप्तान के खाते में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और तीनों प्रारूपों में उनका औसत 50 से अधिक है. बाबर ने एक ऑनलाइन मीडिया सत्र में कहा ,‘मुझे अधिक खुशी होगी अगर मेरी तुलना जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ या यूनिस खान से होगी . कोहली या किसी अन्य भारतीय से मेरी तुलना क्यों.’

16 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं बाबर ने अब तक

बाबर ने अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं और वनडे व टी20 में उनका औसत 50 से अधिक है जबकि टेस्ट में उनका औसत 45 . 12 है. उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में किसी एक गेंदबाज को वह निशाना नहीं बनाएंगे.

बकौल आजम,‘मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या उसकी कैसी साख है. मैं हर गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेलता हूं. इंग्लैंड के पास उम्दा गेंदबाज है और उन्हें घर पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन इस तरह की चुनौती में ही मैं रन बनाना चाहता हूं .’

‘ट्रिपल सेंचुरी जड़ना चाहता हूं’

बाबर ने कहा कि वह टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘जब आप शतक बनाते हैं तो उसे दोहरे शतक में और दोहरे को तिहरे शतक में बदलना चाहते हैं. मैं भी यही करना चाहूंगा .’

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की मौजूदगी के बावजूद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में कोई परेशानी नहीं है . उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नियमित विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ही खेलेंगे जबकि सरफराज को रिजर्व रखा गया है.