This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: सड़क पर सुपरबाइक लेकर निकले बाबर आजम, फैंसे बोले- वर्ल्ड कप तक रुक जाओ भाई
इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है जिसके वेन्यू का ऐलान IPL फाइनल के बाद किया जाएगा. वहीं, साल के अंत में भारत 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 26, 2023 5:26 PM IST

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम क्रिकेट के व्यस्त घरेलू सत्र के बाद अपने खाली समय का आनंद ले रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के खेलने के बाद अब जाकर फुरसत मिली है. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान क्रिकेट की थकान मिटाने के लिए सुपरबाइक का सहारा ले रहे हैं.
हाल ही में बाबर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हाइवे पर अपनी रेड कलर की बीएमडब्लू बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर काफी तेज रफ्तार में बाइक राइड कर रहे हैं. बाबर ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रेडी, सेट, गो.”
Ready, set, GO! ?️ pic.twitter.com/BvwwiFuVCG
— Babar Azam (@babarazam258) May 24, 2023
इस वीडियो पर पाकिस्तानी फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक तरफ जहां कुछ फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है तो वहीं, कुछ फैंस ने बाबर को तेज रफ्तार में बाइक न चलाने की सलाह दी है.
इन फैंस ने बाबर से एशिया कप 2023 और इस साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 होने तक तेज रफ्तार बाइक न चलाने की अपील की है.
एक यूजर ने लिखा, “आप बहुत कीमती हैं भाई, कृपया बाइक की सवारी न करें.”
You are very precious bhai, please don’t ride a bike ??❤️
— Khalid Minhas, MD FACC (@minhaskh) May 24, 2023
फरीद खान ने लिखा, “वर्ल्ड कप तक कोई बाइक नहीं, कृपया कोई जोखिम न ले कप्तान.”
No more bikes till the World Cup, please. No risks, skipper ??♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 24, 2023
TRENDING NOW
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है जिसके वेन्यू का ऐलान IPL फाइनल के बाद किया जाएगा. वहीं, साल के अंत में भारत 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इन दोनों टूर्नामेंट में दोनों देशों के फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.