×

बॉल टैंपरिंग बैन खत्म होते ही पर्थ स्क्रॉचर्स में लौटे कैमरून बैनक्रॉफ्ट

पर्थ स्क्रॉचर्स 30 दिसंबर को होबार्ट हरीकेन्स के खिलाफ मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 29, 2018 2:11 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हुई बॉल टैंपरिंग के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीनों का बैन खत्म हो चुका है। इसी के साथ बिग बैश लीग की पर्थ स्क्रॉचर्स टीम ने बैनक्रॉफ्ट को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। बैन खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट अपना पहला मैच पर्थ स्क्रॉचर्स के लिए होबार्ट हरीकेन्स के लिए खेलेंगे।

मैं बॉल टैंपरिंग कांड में मोहरा नहीं था, मेरे पास पीछे हटने का विकल्‍प था: बैनक्रॉफ्ट

पर्थ स्क्रॉचर्स स्क्वाड: शॉन मार्श, मिशेल मार्श (कप्तान), डेविड विली, माइकल क्लिंगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, उस्मान कादिर, विलियम बोसिस्टो, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोएल पेरिस, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, सैम व्हिटमैन (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराईट। एंड्रयू टाई, जाई रिचर्डसन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन।

बैनक्रॉफ्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी 9 महीने के इस उतार चढ़ाव के सफर के बारे में बात की। बैनक्रॉफ्ट ने लिखा, “पिछले 9 महीने की ये यात्रा क्या रही है। मेरे लिए, ये परेशानी भरा समय अप्रैल में बिस्तर पर लेटे हुए कुछ याद करने वाला रहा। कुछ ऐसा जो मुझे बिस्तर से उठने की प्रेरणा दे। सोचने, पढ़ने, विचार करने और जीने के बाद मुझे समझ आया कि मेरे पास एक विकल्प था। या तो मैं कष्ट में पड़ा रहूं या उठूं और कुछ करूं। काम करने से मुझे प्रेरणा मिली और प्रेरणा से मुझे वो प्रोत्साहन मिला, जिसकी मुझे जरूरत थी।”

लेहमन बोले- बैंक्रॉफ्ट को कोचिंग स्‍टाफ को बताना चाहिए था

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “अब मैं यहां हूं। मैं जहां हूं, उसके लिए शुक्रगुजार हूं और यहां से आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं हर व्यक्ति, ग्रुप, टीम और समुदाय को धन्यवाद देता हूं जिनसे मैं पिछले 9 महीनों में मिला। आपको पता है कि आप कौन हैं।”