×

BAN VS ENG: डेविड मलान बने 'संकटमोचक', बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल से जीता इंग्लैंड

बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी, इंग्लैंड ने मलान के आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गयी नाबाद 114 रन की पारी की मदद से उसने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 2, 2023 8:59 AM IST

मीरपुर. डेविड मलान के शतक की मदद से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी, इंग्लैंड ने मलान के आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गयी नाबाद 114 रन की पारी की मदद से उसने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच मीरपुर में ही शुक्रवार को खेला जाएगा

इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. नाजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, वहीं महमूदुल्लाह ने 31 रन की पारी खेली. कप्तान तमीम इकबाल ने 23 रन का योगदान दिया. तमीम इकबाल (07 रन), मुशफिकुर रहीम (16 रन), शाकिब अल हसन (08 रन), अफिफ हुसैन (09 रन) और मेहदी हसन मिराज (07 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा ऑर्चर, मार्क वुड, मोईन अली और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. जेसन राय (04 रन), फिलिप साल्ट (12 रन), जेम्स विंस (06 रन) और जोस बटलर (09 रन) जल्दी आउट हो गए. डेविड मलान ने विल जैक्स (26 रन) के साथ 38 रन जोड़े. विल जैक्स के आउट होने के बाद मोईन अली ने मलान का अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच भी 38 रन की साझेदारी हुई. मोईन अली 14 बना सके. क्रिस वोक्स ने सात रन का योगदान दिया. दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद मलान ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा.

TRENDING NOW

डेविड मलान (114 रन नाबाद) और आदिल रशीद (17 रन नाबाद) ने इंग्लैंड को 48.4 ओवर में जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन और मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए.