Advertisement
BAN VS IRE: डेब्यू मैच में तौहिद हृदय की रिकॉर्ड पारी, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 183 रन से रौंदा
बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य रथा था, आयरलैंड की टीम इबादत हुसैन (04 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के आगे 30.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई.
सिलहट. डेब्यू मैच में तौहिद हृदय की विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा शाकिब अल हसन की बेहतरीन पारी की बदौलत बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 183 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य रथा था, आयरलैंड की टीम इबादत हुसैन (04 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के आगे 30.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 मार्च को खेला जाएगा.
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. बांग्लादेश ने तौहिद हृदय के 85 गेंद में 92 रन और शाकिब अल हसन के 89 गेंद में 93 रन की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 338 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम ने 44 रन की पारी खेली. लिटन दास ने 26 रन और शांतो ने 25 रन का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 30.5 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई. जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इबादत हुसैन ने चार विकेट लिए. नासुम अहमद को तीन सफलता मिली.
तौहिद हृदय ने डेब्यू मैच में बनाया यह रिकॉर्ड:
तौहिद हृदय ने इस मैच में 92 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है. वहीं ओवरऑल बात करें तो वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेसमंड हेंस के नाम है. हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में डेब्यू करते हुए 148 रन ठोके थे. वनडे डेब्यू मैच में अब तक 16 बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं, जिसमें भारत के केएल राहुल का नाम भी शामिल है.
COMMENTS