×

BAN vs SL, 1st Test: कोरोना वायरस की चपेट में आए शाकिब उल हसन, पहले टेस्‍ट से बाहर

शाकिब अल हसन को आईपीएल 2022 में अनुबंध नहीं मिला है. जिसके बाद उन्‍होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2022 10:14 PM IST

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) कोरोना वायरस (Coronavirus)की चपेट में आ गए हैं. कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आने के कारण शाकिब श्रीलंका (BAN vs SL, 1st Test) के खिलाफ दो मैचो की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही शाकिब अमेरिका से स्‍वदेश लौटे थे. चटगांव में दोनों देशों के बीच पहला टेस्‍ट होना है, जिसमें शाकिब का खेलना तय माना जा रहा था.

शाकिब अल हसन को फिलहाल एकांतवास में रखा जा रहा है. अगले पांच दिन उन्‍हें सभी से अलग रहना होगा. बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज को बताया, “शाकिब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”

शाकिब ने आखिरी बार एक टेस्ट खेला था, जब बांग्लादेश ने दिसंबर 2021 में मीरपुर में पाकिस्तान का सामना किया था. उनसे श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में लंबे प्रारूप में वापसी की उम्मीद थी. शाकिब पारिवारिक कारणों की वजह से न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से चूक गए थे, इसके बाद, वनडे सीरीज खेलकर व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका से लौट आए थे.

TRENDING NOW

बता दें कि इस सीजन शाकिब आईपीएल 2022 का हिस्‍सा नहीं हैं। किसी भी फ्रेंचाइजी ने शाकिब पर दांव नहीं लगाया। इसके बाद उन्‍होंने टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से यह कहते हुए नाम वापस ले लिया था कि वो मानसिक रूप से थके हुए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पीछे हटने पर बीसीबी के अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब को आड़े हाथों भी लिया था.