×

नए कप्‍तान व उपकप्‍तान के साथ वनडे सीरीज के लिए बांग्‍लादेश पहुंची श्रीलंकाई टीम

बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 23 मई से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 16, 2021 6:07 PM IST

Bangladesh vs Sri Lanka, ODI Series: श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच (Sri Lanka Tour of Bangladesh 2021) गई है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। श्रीलंका टीम तीन दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी जिसके बाद वह 21 मई को अभ्यास मैच खेलेगी।

Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics, क्या आप पहचान सकेंगे?

श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए कुशल परेरा (Kusal Perera) को टीम का कप्तान चुना है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने युवा टीम का चयन किया है। यह सीरीज 23 मई से शुरू होगी। कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) इस सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।

इस सीरीज से पहले श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टीम में भारी फेरबदल किए हैं।

वनडे टीम के रेगुलर कप्‍तान दिमुथ करूणारत्ने को नेतृत्‍व के साथ-साथ टीम से भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा अनुभवी एंजिलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अपने ही देश के खिलाफ South Africa के लिए खेल चुके Mandeep Singh, जानिए क्या थी वजह?

श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से बताया गया है कि साल 2023 में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्‍व कप के मद्देनजर ये परिवर्तन किए गए हैं। बीते विश्‍व कप में टीम दिमुथ करुणारत्‍ने की कप्‍तानी में खेली थी, जहां टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश के खिलाफ 23 मई से शुरू हो रही वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला 25 मई और तीसरा मैच 28 मई को होगा।