बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नाम मंगलवार को खास उपलब्धि दर्ज हुई. बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में उतरते ही टेस्ट खेलने वाले सभी 11 देशों के खिलाफ खेलने वाली पहली टीम बन गई. बांग्लादेश इकलौती टीम है, जिसने टेस्ट खेलने वाले सभी 11 देशों के खिलाफ मैच खेला है.
बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2000-2001 में खेला था. बांग्लादेश का पहला मुकाबला अपने घर में भारत के खिलाफ था. एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पिछले 23 साल के टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश ने सभी 11 देशों के खिलाफ मैच खेला, मगर उसे टेस्ट सीरीज में सिर्फ जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जीत मिली है.
बांग्लादेश को पहली बार साल 2004-05 में टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी, जब उसने जिम्बाब्वे को अपने घर में 1-0 से हराया था. साल 2009 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसके घर में जाकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीता और टीम के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि थी. इसके बाद बांग्लादेश ने साल 2018-19 में एक बार फिर वेस्टइंडीज को अपने घर में 2-0 से हराया. इसके अलावा बांग्लादेश ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराया है. पिछले 23 साल में बांग्लादेश ने छह टेस्ट सीरीज जीता है.
आयरलैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला:
इस मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. हालांकि आयरलैंड का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, खालिद अहमद
आयरलैंड की प्लेइंग-11:
मरे कॉमिन्स, जेम्स मैककोलम, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पीटर मूर, कर्टिस कैम्फर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट