This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी पटखनी
ICC U19 महिला वर्ल्ड कप 2023 का 14 जनवरी से आगाज हो चुका है जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 14, 2023 5:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में गिनी जाती है, फिर चाहे वो पुरुष टीम हो या महिला क्रिकेट टीम। लेकिन बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने के साथ ही क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। ऑस्ट्रेलिया को ये हार मिली साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया।
14 जनवरी को बिनोनी में खेले गए इस पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लेयर मूर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। मूर ने 52 रनों की पारी खेली जबकि एला हेवर्ड ने 35 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 18 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह U19 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया। बांग्लादेश के लिए दिलारा अख्तर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं, सोरना अख्तर ने 23 और सुमैया अख्तर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
Bangladesh have done it! 💥
They beat Australia in their first match of the tournament 👏#AUSvBAN | 📝: https://t.co/Qda5hQLhF0
Watch the Women’s #U19T20WorldCup for FREE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺 pic.twitter.com/uvPS7r0jzW
— ICC (@ICC) January 14, 2023
TRENDING NOW
ICC U19 महिला वर्ल्ड कप 2023 का 14 जनवरी से आगाज हो चुका है जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही है। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं जबकि ग्रुप-बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, रवांडा और इंग्लैंड को रखा गया है। ग्रुप-सी में इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को जगह दी गई है। चौथा और आखिरी ग्रुप-डी हैं जिसमें भारत के अलावा UAE, साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड शामिल हैं।