×

PAK VS BAN: हार की कगार पर पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश जीत से 143 रन दूर

पाकिस्तान की टीम खेल के चौथे दिन दूसरे सेशन में 172 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने पांच और नाहिद राणा ने चार विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 2, 2024 5:10 PM IST

रावलपिंडी. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंच गई है. खेल के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. पाकिस्तान को पहली पारी में 12 रन की बढ़त मिली थी, जिसकी वजह से बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. जाकिर हसन 31 रन और शादमान इस्लाम 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश की टीम जीत से 143 रन दूर है. बारिश की वजह से चौथे दिन तीसरे सेशन का खेल प्रभावित हुआ.

दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट मैच हार चुकी है, ऐसे में पाकिस्तान पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.

खेल के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम ने दो विकेट पर नौ रन के साथ पारी की शुरुआत की. हसन महमूद और नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 172 रन ही बना सकी. आगा सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली. कप्तान शान मसूद ने 28 रन और सैम अयूब ने 20 रन की पारी खेली. बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 11 रन ही बना सके. बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने पांच और नाहिद राणा ने चार विकेट लिए.

TRENDING NOW

बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य है, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है. बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. बारिश की वजह से तीसरे सेशन में सिर्फ एक ही ओवर फेंका जा सका.