Advertisement

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे जेपी डुमिनी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे जेपी डुमिनी

जेपी डुमिनी ने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स में हुए विश्व कप के समापन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Updated: July 21, 2019 1:28 PM IST | Edited By: Viplove Kumar
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आगामी संस्करण में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, "राजशाही किंग्स यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी अब एक किंग हैं।"

पोस्ट में लिखा गया, "डुमिनी : एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज, एक उपयोगी स्पिनर और एक तेज फील्डर हैं। उन्होंने 14 वर्षो से भी अधिक समय तक दक्षिण अफ्रीका की सेवा की है। उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बहुत बहुत अनुभव है और वह पहले ही अपने नेतृत्व में इस्लामाबाद युनाइटेड को पीएसएल का दूसरा खिताब दिला चुके हैं।"

Rajshahi Kings are proud to announce that South African allrounder @jpduminy21 is a King now.

Duminy; an elegant left handed batsman, a useful spinner and a sharp fielder, has served South Africa for more than 14 years.#OwnTheCrown pic.twitter.com/guBdyRJkIe

— Rajshahi Kings (@RKingsOfficial) July 20, 2019

डुमिनी ने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स में हुए विश्व कप के समापन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

उन्होंने इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट और दुनियाभर की लीग में खेलना जारी रखने की इच्छा जाहिर की है।

बीपीएल में पहली बार खेल रहे डुमिनी आईपीएल और पीएसएल में भी खेल चुके हैं।
Advertisement
Advertisement