×

Bangladesh vs Australia T20 series 2021: बांग्लादेशी गेंदबाज Shoriful Islam ने किया कुछ ऐसा, आईसीसी ने लगाई जमकर फटकार

मैदानी अंपायर शरफुद्दौला सैकत और गाजी सोहेल, तीसरे अंपायर मसूदुर रहमान और चौथे अधिकारी तनवीर अहमद ने शोरीफुल पर ये आरोप लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2021 3:56 PM IST

Bangladesh vs Australia T20 series 2021: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम (Shoriful Islam) को ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है, जिसे मेजबान टीम ने शुक्रवार को 10 रन से जीत लिया.

शोरीफुल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया था, जो भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है. इसके अलावा, शोरीफुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था.

आईसीसी ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में हुई. शोरीफुल ने मिशेल मार्श को आउट करने के बाद बल्लेबाज के काफी नजदीक जाकर जश्न मनाया, जिससे मार्श की आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती थी. आईसीसी ने कहा, शोरफुल ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी.

TRENDING NOW

मैदानी अंपायर शरफुद्दौला सैकत और गाजी सोहेल, तीसरे अंपायर मसूदुर रहमान और चौथे अधिकारी तनवीर अहमद ने शोरीफुल पर ये आरोप लगाए. स्तर 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड, एक खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं. (IANS)