×

पीटर मूर के अर्धशतक से मजबूत स्थिति में जिम्‍बाब्‍वे, बनाई 140 रन की बढ़त

जिम्‍बाब्‍वे और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 4, 2018 5:50 PM IST

पीटर मूर के जुझारू अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से जिंबाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट में दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर 139 रन की बड़ी बढ़त बना ली है। जिंबाब्वे की टीम आज पांच विकेट पर 236 रन से आगे खेलने उतरी और उसने पहली पारी में 282 रन बनाए। मूर ने 37 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े।

बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 108 रन देकर छह विकेट हासिल किए। नजमुल इस्लाम ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम तेंडाई चतारा (19 रन पर तीन विकेट), सिकंदर रजा (35 रन पर तीन विकेट) और काइल जार्विस (28 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 51 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 19 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। आरिफुल हक (नाबाद 41) और मुशफिकुर रहीम (31) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के अलावा टीम कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए। peteer moor जिंबाब्वे ने इसके बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए एक रन बनाया। हैमिल्टन मसाकाद्जा एक रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ब्रायन चारी ने खाता नहीं खोला है।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)