×

क्रिमिनल रिकॉर्ड के बावजूद जैकब मार्टिन बड़ोदरा के कोच नियुक्त

भारत के लिए खेल चुके जैकब मार्टिन पर मानव तस्करी का आरोप है और वो जेल की सजा भी काट चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 14, 2016 3:39 PM IST

जैकब मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं © Getty Images
जैकब मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं © Getty Images

बड़ोदरा क्रिकेट संघ ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी जैकब मार्टिन को रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कोच चुना है। मार्टिन क्रिमिनल रिकॉर्ड रखते है और वह जेल में भी वक्त गुजार चुके हैं। वह हाल ही में बेल पर बाहर आए हैं। ऐसे में बड़ोदरा क्रिकेट संघ का यह फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि मार्टिन का फील्ड के बाहर का व्यवहार अच्छा नहीं रहा है। बड़ोदरा के कुछ सीनियर खिलाड़ियों और बड़ोदरा क्रिकेट संघ के कुछ अधिकारियों का मानना है कि मार्टिन का कोच के रूप में चुना जाना लोढा पैनल का विरोध है। उन्होंने चयनकर्ताओं के लिए बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के मानदंडो का हवाला दिया जो किसी भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले को जॉब के लिए आवेदन करने से रोकता है।

मिडडे डॉट कॉम की रिपोर्ट में एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा है कि तिहाड़ में समय बिताने वाला और जिस केस में उसको आरोपी ठहराया गया हो का फैसला विचाराधीन रहते किसी को रणजी ट्रॉफी का कोच कैसे बनाया जा सकता है? बीसीसीआई का ‘नो क्रिमिनल रिकॉर्ड’ नियम कोच और अन्य ऑफिस पदाधिकारियों को भी रोकना चाहिए। [Also Read: दिलीप ट्रॉफी फाइनल: जीत के करीब पहुंची इंडिया ब्लू]

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। वह बहुत अच्छे क्रिकेटर हो सकते हैं लेकिन वह नियमों को मानने वाले नागरिक नहीं रहे हैं। बड़ोदरा क्रिकेट संघ ने उनकी नियुक्ति कर गलत उदाहरण प्रस्तुत किया है। बड़ोदरा में बहुत से सीनियर खिलाड़ी हैं जो इस पोस्ट के लिए नियुक्त किये जा सकते है।

TRENDING NOW

2009 में दिल्ली पुलिस ने 2003 के एक मानव तस्करी मामले में हिरासत में लिया था, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दायर किया गया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि नकली पासपोर्ट के साथ एक युवा खिलाड़ी पैसों के लिए क्रिकेट खेलने में मार्टिन के साथ था। इस युवा खिलाड़ी की पहचान निमेश कुमार के रूप में की गई थी ने बताया कि मार्टिन ने टीम के लिए दूसरे सहयोगीयों के साथ मिलकर 7 लाख रूपयों के लिए सारा बंदोबस्त कराया था। मार्टिन ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 158 रन बनाए हैं। इन 10 वनडे मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है।