×

27 सितंबर को होंगे बड़ौदा क्रिकेट संघ के चुनाव

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के निर्देशों के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 16, 2019 8:14 PM IST

बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए)  27 सितंबर को चुनाव कराएगा जिसमें अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिये मतदान होगा।

बीसीए की वेबसाइट पर चुनावों का नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, शीर्ष परिषद के सदस्यों (पांच), मैदान और आधारभूत ढांचा समिति (सात सदस्य), वित्त समिति (सात) तथा प्रेस और प्रचार समिति (सात सदस्य) के लिये चुनाव होंगे।

पढ़ें:- नए मुख्‍य चयनकर्ता और कोच मिस्‍बाह उल हक ने लिया पहला कड़ा फैसला

TRENDING NOW

नोटिस पर चुनाव अधिकारी वरेश सिन्हा और संयुक्त सचिव स्नेहल पारिख और अमर पेटिवाल के हस्ताक्षर हैं। मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ज्योति गार्डन्स में होंगे। संघ उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति के निर्देशों के अनुसार चुनाव करा रहा है।