×

VIDEO: बिग बैश लीग में गली-नुक्कड़ की तरह हुआ टॉस, सिक्के की जगह उछाला गया बैट

बिग बैश लीग में साल 2018 में इसकी शुरुआत की गई थी. कप्तान के पास हेड्स और टेल्स की जगह 'हिल्स' और 'फ्लैट' में से एक चुनने का विकल्प दिया जाता है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 13, 2024 11:07 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 सीरीज बिग बैश लीग में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. इस मैच में टॉस के दौरान सिक्के की जगह बैट को उछाला गया. यह पहला मौका नहीं है, जब बिग बैश लीग में ऐसा नजारा दिखा है, इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में सिक्के की जगह बैट को फ्लिप किया जा चुका है.

सिक्के की जगह उछला बैट

बिग बैश लीग के 35वें मैच में पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस के दौरान बल्ले को फ्लिप किया गया. इस मैच में पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

साल 2018 में हुई थी शुरुआत

बिग बैश लीग में साल 2018 में इसकी शुरुआत की गई थी. कप्तान के पास हेड्स और टेल्स की जगह ‘हिल्स’ और ‘फ्लैट’ में से एक चुनने का विकल्प दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया में गली-मुहल्ले की क्रिकेट में टॉस करने के लिए इस तरीके का ही इस्तेमाल किया जाता है.

TRENDING NOW

बिग बैश लीग का 13वां सीजन अब अपने आखिरी स्टेज में हैं. ब्रिस्बेन हीट की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि पर्थ स्कॉचर्स के पास भी अभी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. पर्थ स्कॉचर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. ब्रिस्बेन हीट के अलावा सिडनी सिक्सर्स दूसरी टीम है, जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.