×

मेलबर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका, सुनील नरेन नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग

मोहम्मद नबी, कायरन पोलार्ड के साथ रेनेगेड्स ने किया करार

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 8, 2017 4:41 PM IST

सुनील नरेन © Getty Images
सुनील नरेन © Getty Images

बिग बैश लीग के अगले सीजन से पहले मेलबर्न रेनेगेड्स टीम को बड़ा झटका लगा है। पिछले सीजन में मेलबर्न के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन इस सीजन में नहीं खेलेंगे। सुनील नरेन ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि रेनेगेड्स ने अपनी टीम में दो बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को टीम में जगह दी है।

रेनेगेड्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा, “हम सुनील को शुभकामनाएं देते हैं। हम खुश हैं कि कम समय में हम नबी और पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाए जो इस सीजन में हमारी टीम को मजबूत करेंगे।” इनके अलावा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो भी 19 दिसंबर से शुरू हो रहे बीबीएल सीजन में रेनेगेड्स की तरफ से खेलेंगे। नबी 21 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के साथ होने वाले मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं लीग के आखिर में उनकी जगह पोलार्ड लेंगे। पोलार्ड इस सयम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-michael-vaughan-bob-willis-fear-england-whitewash-667458″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मेलबर्न के कप्तान एरॉन फिंच ने नबी पर बयान देते हुए कहा कि उनके खेल के बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं। वो बड़े शॉट खेल सकते हैं और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। वहीं पोलार्ड की बात करें तो उन्हें 397 टी20 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 30.27 के औसत से 7780 रन बनाए हैं। कायरॉन पोलार्ड छक्के लगाने में माहिर हैं और उनके बल्ले से अबतक 506 छक्के लग चुके हैं। पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 151.42 है साथ ही वो 242 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।