Matthew-Wade-Glenn-Maxwell @ Cricket Australiaऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) 2018 में मेलबर्न स्टार्स टीम की कमान संभालेंगे।
बिग बैश लीग का आगाजा 19 दिसंबर से होगा। टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर मैक्सवेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। मैक्सवेल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन हेस्टिंग्स की जगह लेंगे। हेस्टिंग्स ने हाल में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
पढ़ें: अगर पर्थ में भी फ्लॉप हुए स्टार्क तो टीम उन्हें ड्रॉप करने पर करे विचार: मार्क वॉ
मेलबर्न स्टार्स टीम इस टूर्नामेंट के शुरुआती छह एडिशन में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही है। पिछले सीजन में स्टार्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। स्टार्स ने पिछले सीजन 10 में से केवल 2 मैच जीते थे।
वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, ‘ मेलबर्न स्टार्स टीम का कप्तान बनना गर्व की बात है। मैं टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ करने को आतुर हूं। हमारी टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए अहम साबित होने वाले हैं।’
स्टार्स टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ कैनबरा में करेगी।
होबार्ट हरिकेंस का नेतृत्व करेंगे मैथ्यू वेड
होबार्ट हरिकेंस टीम की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड करेंगे। वेड को जॉर्ज बेली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
होबार्ट हरिकेंस पिछले सीजन फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें एडिलेड स्ट्राइर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वेड एंड कंपनी की टीम बीबीएल के आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 22 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में करेगी।
बकौल वेड, ‘ मैं इस शानदार ग्रुप का कप्तान बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’