×

'शायद यह भारतीय इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक'

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा- शायद यह गेंदबाजी आक्रमण को भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन अटैक है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 12, 2018 12:44 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस गेंदबाजी आक्रमण को भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन अटैक बताया है।

एडिलेड टेस्ट में 31 रन से जीत हासिल करने में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। दोनों पारियों में भारतीय गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर पर हावी रही और 20 विकेट निकालकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई। पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया की मौजूदा गेंदबाजी को अब तक की सबसे शानदार आक्रमण करार दिया है।

”भारत के लिहाज से बहुत ही सुखद एहसास है कि तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सिर्फ एक या दो की बात नहीं है बल्कि सारे ही गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। सिर्फ अच्छा करने की बात नहीं है जिस निरंतरता और जितना जोर लगाकर ये परफॉर्म कर रहे हैं वो काफी उत्साह बढाने वाला है।”

TRENDING NOW

पिछले दौरों की गेंदबाजी से हालिया गेंदबाजी की तुलना पर अरुण ने कहा, ”निरंतरता की कमी पिछले दौरे पर बड़ी समस्या रहती थी जिसे हमने सुधारा है। अब तक देखें तो हां, यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। सिर्फ एडिलेड में नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों में जो प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में यह शायद अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है जो भारत ने कभी देखा है।”