×

अफगनिस्तान के स्पिन गेंदबाज Mujeeb Ur Rahman को हुआ कोरोना, ऑस्ट्रेलिया में अस्पताल में हुए भर्ती

ब्रिस्बेन हीट को बिग बैश लीग के आगामी एडिशन में अपने अभियान की शुरुआत मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ करना है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2020 4:41 PM IST

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वींसलैंड के एक अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुजीब इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां उन्हें बिग बैश लीग (Big Bash League) में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के लिए खेलना था.

19 वर्षीय मुजीब ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद होटल में क्वारंटीन में थे. उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब वह अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे. क्वींसलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी टैरी स्वेनसन ने कहा कि मुजीब का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

बीबीएल (BBL 2020/21) का आगामी सीजन 10 दिसंबर से शुरू होगा. ब्रिस्बेन हीट अपने पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स (Melbourn Stars) से कैनबरा में भिड़ेगी.

TRENDING NOW

मुजीब का बीबीएल में ये तीसरा सीजन है. दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मुजीब ने अब तक कुल 124 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 131 विकेट दर्ज है. 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मुजीब के नाम 25 विकेट है.