×

बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद मैच के दौरान खिलाड़ियों से दूर रहेंगे क्रिस लिन

बिग बैश लीग 2020-21 का सातवां मैच सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच मनूका ओवल में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 14, 2020 12:47 PM IST

ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन और इंग्लिश खिलाड़ी डैन लॉरेंस सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में अपने साथी खिलाड़ियों से दूर रहना होगा चूंकि मैच से ठीक पहले बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल को तोड़े जाने की खबर आई, जिस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये नियम लागू किया है।

सीए ने सोमवार शाम मनुका ओवल में हीट-थंडर के बीच होने वाले मैच से कुछ घंटे पहले एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया था कि शनिवार को “दर्शकों के संपर्क में आने” के बाद दोनों हीट खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ी, स्टाफ और मैच अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनानी होगी।

लिन और लॉरेंस दोनों को खेलने की अनुमति होगी, लेकिन सीए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जॉन ऑर्चर्ड ने कहा कि इस जोड़ी को खेल के दौरान टीम के साथियों, कर्मचारियों और मैच अधिकारियों से शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।

स्मिथ, वार्नर और लाबुशाने के ऑस्ट्रेलिया टीम में होने से चुनौती और मुश्किल हुई: कुलदीप यादव

ब्रिस्बेन हीट स्क्वाड: सैम हिजलेट, मैक्स ब्रायंट, क्रिस लिन (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, टॉम कूपर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), साइमन मिलेंको, जैक वुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, बेन लॉफलिन, कॉनर सुली, जेम्स बैज्ली, जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, मैथ्यू विलंस।

TRENDING NOW

सिडनी थंडर स्क्वाड: उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन (कप्तान), एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, बैक्सटर होल्ट (विकेटकीपर), जॉनसन पाम कुक, तनवीर संघा, ओलिवर डेविस, ब्रेंडन डोगेट, मैथ्यू गिलक्स, एडम मिल्ने, अर्जुन नायर, क्रिस ट्रीमैन।