×

BBL: होबार्ट हरिकेंस से जुड़े अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर कैस अहमद

युवा लेग स्पिनर कैस अहमद ने अपने करियर में अब तक 24 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 28 विकेट लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 1, 2019 8:31 PM IST

बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेंस ने अफगानिस्‍तान के युवा स्पिनर कैस अहमद को अपने साथ जोड़ा है।

पढ़ें: अफगानिस्तान का विश्व कप में हिस्सा लेना बहुत बड़ी बात है- राशिद खान

फ्रेंचाइजी ने 18 साल के युवा अहमद को इंग्‍लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज टाइमल मिल्‍स की जगह लिया है। अहमद 2018 की शुरुआत में पहली पार सुर्खियों में आए थे जो उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड में आयोजित जूनियर वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान की ओर से सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे।

पढ़ें: अफगान कप्तान बोले, हमारे पास भारत से बेहतर स्पिन गेंदबाज

पिछले वर्ष अक्‍टूबर में कैस अहमद ने अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग के पहले एडिशन के फाइनल में पांच विकेट अपने नाम किए थे। लेग स्पिनर अहमद ने चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट झटके थे। उन्‍होंने ये कारनामा काबुल जवानन के खिलाफ किया था। काबुल की टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी थी।

बाल्‍ख लीजैंडस ने इस मैच को 18.1 ओवर में अपने नाम कर लिया था। अहमद कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया स्‍टार्स की ओर से खेल चुके हैं। इसके अलावा वो बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में भी अपना जौहर दिखा चुके हैं।

TRENDING NOW

उन्‍होंने सीपीएल के आठ मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। अहमद ने अपने करियर में अब तक 24 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 28 विकेट लिए हैं।