×

युवा प्रतिभा को निखारने में राहुल द्रविड़ की भूमिका सराहनीय: बीसीसीआई अध्‍यक्ष

राहुल द्रविड मौजूदा समय में इंडिया ए और इंडियन अंडर-19 टीम के अध्‍यक्ष हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2019 5:22 PM IST

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के प्रयासों की सराहना की। उन्हें लगता है कि भारत के युवा खिलाड़ियों को जीवन कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक व्यवहार और समस्या निवारण क्षमता के बारे में बताया जाना चाहिए।

पढ़ें:- हार्दिक की धमाकेदार पारी से चयनकर्ता खुश, कहा- विश्‍व कप में टीम के एक्‍स फैक्‍टर

द्रविड़ को बैंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। उन्होंने हाल में सुझाव दिया था कि प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को कुछ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए।

पढ़ें:- आर अश्विन के मांकडिंग किए जाने पर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी

खन्ना ने मसौदा तैयार किया है जिसमें उन्होंने पांच बिंदुओं पर जोर दिया जिनसे बीसीसीआई क्षेत्रीय क्रिकेट अकादमियों से आने वाले अंडर-16 क्रिकेटरों की मदद कर सकता है। इस प्रस्ताव के प्रमुख बिंदुओं में अंग्रेजी बोलने का अभ्यास, संवाद कौशल, समस्या का निदान करने की क्षमता और सामाजिक व्यवहार शामिल हैं।

TRENDING NOW

बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही पिछले साल भारत की जूनियर टीम ने न्‍यूजीलैंड में अंडर-19 विश्‍व कप जीता था। पृथ्‍वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, रिषभ पंत जैसे युवाओ की प्रतिभा को निखारने में द्रविड़ का बड़ा योगदान माना जाता है।