×

थाईलैंड की महिला क्रिकेटर को मिला 'टी20 चैलैंजर्स' में मौका, विश्‍व कप में ठोक चुकी है अर्धशतक

महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी आईपीएल के प्‍लेऑफ मैचों के दौरान खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 11, 2020 6:51 PM IST

Women IPL 2020: थाईलैंड की नाथाकन चानथाम महिला टी20 चैलेंज (Women T20 Challenger Trophy) में खेलने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी होंगी। टी20 विश्व कप में अर्धशतक जमाने वाली चानथाम ट्रेलब्लेजर्स के लिए खेलेंगी। बीसीसीआई ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) में चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें तीन महिला टीमें – सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी भाग लेंगी।

हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की कमान दी गई है तो वहीं ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। भारत की सबसे सफल महिला कप्तान मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। इसमें भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज की टीम ने अब तक पिछले दोनों खिताब जीते हैं। हरमनप्रीत लगातार तीसरी बार सुपरनोवाज टीम की कप्तानी करेंगी।

तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे। पहला मैच चार तारीख को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा। दूसरा मैच पांच नवंबर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा। छह तारीख को ट्रेलब्लेजर्स का सामना सुपरनोवाज से होगा। फाइनल नौ तारीख को खेला जाएगा। यह मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे इस बात की जानकारी बोर्ड ने नहीं दी है। यूएई में ही आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है और यह शारजाह, दुबई, अबूधाबी में खेला जा रहा है।

टीमें :

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज (उप-कप्तान), चमारी अट्पट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शाकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्राकर, आयूषी सोनी, अयाबोंगा खाखा, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ती शर्मा (उप-कप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देयोल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एस्सलेस्टोन, नाथाकन चानथाम, दियांड्रा डोटिन, काशवी गौतम।

TRENDING NOW

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शी, मनली दक्षिणी, लेह कैसपेरेक, डेनियल व्याट, सुन लुस, जहांनारा आलम, एम. अनाघा।