×

Vijay Hazare Trophy Schedule: 20 फरवरी से शुरू होगी विजय हजारे ट्रॉफी, 6 शहरों में 22 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट

देश के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें कुल 6 ग्रुप में बांटा गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2021 3:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की घोषणा कर दी है. 20 फरवरी से शुरू होने वाला यह वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट 22 दिन तक चलेगा, जिसमें देश की 38 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को 6 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की ही तरह इन 38 टीमों को 5 एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में रखा गया है. यह टूर्नामेंट के 6 शहरों में खेला जाएगा. ये शहर हैं- सूरत, इंदौर, बंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई.

इस टूर्नामेंट में दिल्ली को किसी भी ग्रुप की मेजबानी का मौका नहीं मिला है, जबकि दिल्ली को हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान भी मेजबानी का मौका नहीं मिला था. दिल्ली को इन मैचों की मेजबानी नहीं मिलना इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि देश की राजधानी में कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस बेहतर ढंग से नियंत्रित है. मंगलवार को दिल्ली में कोविड- 19 के चलते मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया था.

बीसीसीआई द्वारा जारी इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले अपनी-अपनी टीम के साथ बायो बबल में पहुंचना होगा, जहां उन्हें क्वॉरंटीन में भेजा जाएगा और उनके कोविड- 19 के तीन टेस्ट होंगे. ये तीनों टेस्ट 13,15 और 17 फरवरी को होंगे.

इसके बाद सभी खिलाड़ी 18 और 19 फरवरी को अपनी-अपनी टीम के प्रैक्टिस सेशन में भाग ले सकेंगे. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए मैच के स्थानों की घोषणा अभी नहीं की है.

ये हैं विजय हजारे ट्रॉफी के 6 ग्रुप:-

स्थान: सूरत- एलीट A: गुजराज, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा

स्थान: इंदौर- एलीट B: तमिलनाडु, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र पद्रेश

स्थान: बेंगलुरु- एलीट C: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे, बिहार

स्थान: जयपुर- एलीट D: दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पोन्डीचेरी

स्थान: कोलकाता- एलीट E: सर्विस, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़

TRENDING NOW

स्थान: चेन्नई- प्लेट ग्रुप: उत्तराखंड, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम