×

दलीप ट्रॉफी टीमों का ऐलान; शुबमन गिल, प्रियांक पांचाल, फैज फजल को मिली कप्तानी

बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से बैंगलुरू में खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Aug 06, 2019, 01:41 PM (IST)
Edited: Aug 06, 2019, 01:41 PM (IST)

बेंगलुरू में 17 अगस्त से 8 सितम्बर तक खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है। इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे। इसी तरह इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे।

दलीप ट्रॉफी की टीमें:

इंडिया ब्ल्यू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर।

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।

TRENDING NOW

इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी।