×

IPL 2023: प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी, यहां खेले जाएंगे मुकाबले

IPL 2023 का क्वालीफायर-1 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 21, 2023 7:53 PM IST

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल मैच 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा. क्वालीफायर-1 मुकाबला 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद इसी मैदान पर 24 मई को एलिमिनेटर होगा. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 26 और 28 मई को क्वालीफायर-2 और आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा.

 

IPL 2023 प्लेऑफ और फाइनल मैच शेड्यूल

  • 23 मई: क्वालीफायर 1 – टीम 1 vs टीम 2- चेन्नई
  • 24 मई: एलिमिनेटर- टीम 3 vs टीम 4- चेन्नई
  • 26 मई: क्वालिफायर 2- एलिमिनेटर विजेता vs क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम- अहमदाबाद
  • 28 मई: फाइनल – क्वालीफायर 1 विजेता vs क्वालीफायर-2 विजेता- अहमदाबाद

IPL के इतिहास में लगातार दूसरी बार होगा जब टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले IPL 2022 का खिताबी मुकाबला यहां खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में शिरकत करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था. GT ने फाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से मात दी थी.

इससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम, चेपॉक स्टेडियम, हैदराबाज का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, ईडन गार्डन और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम 2-2 बार IPL की मेजबानी कर चुका है. एक-एक बार वांडरर्स स्टेडियम और अहमदाबाद में फाइनल खेला जा चुका है.

IPL के 16वें सीजन का 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से आगाज हुआ था. इस सीजन अब तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों के साथ पहले जबकि इतने ही अंको के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच बस नेट रन रेट का फर्क है. दोनों ही टीमों ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं. चेन्नई और गुजरात 6-6 पाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं.

TRENDING NOW

इसके बाद RCB, मुबंई इंडियंस और पंजाब किंग्स हैं. तीनों टीमों के 6-6 अंक हैं. कोलकाता और हैदराबाद 4-4 अंकों के साथ क्रमश: 8वें और 9वें स्थान पर हैं.दिल्ली कैपिटल्स 2 पाइंट्स के साथ सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर हैं.