×

लंबे समय बाद BCCI ने CEO राहुल जौहरी का इस्तीफा किया स्वीकार

यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - July 10, 2020 10:57 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी (Rahul Johri) का इस्तीफा लंबे समय बाद स्वीकार कर लिया गया है. बोर्ड के आला अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया गया है.

जौहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था. लेकिन, तब बोर्ड ने इसे मंजूर नहीं किया था और उन्हें इस साल 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन दिया था. लेकिन गुरुवार को अचानक उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि बोर्ड ने अचानक कैसे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया.

राहुल जौहरी साल 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था.

TRENDING NOW

इससे पहले इस वर्ष फरवरी में भी उनके इस्तीफे की खबर थी, लेकिन उस समय आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. तब न तो बोर्ड और न ही जौहरी की तरफ से इस्तीफे को लेकर कोई बयान आया था. एक साल पहले जौहरी पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. हालांकि बाद में जांच कमेटी ने  जौहरी को क्लीन चिट दे दी थी. जौहरी का बीसीसीआई सीईओ के तौर पर कार्यकाल फरवरी 2021 तक था.